Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 3 चिड़िया Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 3 चिड़िया
हिन्दी किसलय
3. चिड़िया
-आरसी प्रसाद सिंह
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
Bihar Board Class 6 Hindi Book Solutions
प्रश्न 1. चिड़िया पीपल की ऊँची डाली पर बैठकर क्या-क्या
संदेश सुनाती है?
उत्तर- चिड़िया पीपल की ऊँची डाली पर बैठकर हमें आपस में प्रेमपूर्वक रहने की शिक्षा देती है। साथ ही, संसार के परतंत्र मनुष्यों को स्वतंत्रता का रास्ता दिखाती है। वन के सारे पक्षी मिल-जुलकर रहते और खाते हैं। वह हमें भी अपनी ही तरह रहने और खाने का संदेश सुनाती है। हम अपने मन में किसी प्रकार का लोभ, पाप न करें और चिन्ता से दूर रहें। किसी की संपत्ति को हड़पने की इच्छा नहीं करें। अपने परिश्रम से जो कुछ मिल जाए, उसी से संतोष करें । निडर होकर रहें तथा दूसरों की कमाई से अपना घर न भरें । स्वयं स्वतंत्रतापूर्वक जीएँ तथा दूसरों की स्वतंत्रता न छीनें ।चिड़िया हमें ये ही संदेश सुनाती है ।
चिड़िया Class 6 Question Answer Bihar Board
प्रश्न 2. निम्नलिखित पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए ।
(क) सब मिल-जुलकर रहते हैं,
सब मिल-जुलकर खाते हैं ।
आसमान ही उनका घर है,
जहाँ चाहते जाते हैं ।
(ख) जो मिलता है, अपने श्रम से
उतना भर ले लेते हैं
बच जाता तो औरों के हित
उसे छोड़ वे देते हैं ।
उत्तर – (क) प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि हम मनुष्य पक्षियों की तरह ही आपस में मिल-जुलकर रहें और खाएँ । हम उन्हीं की तरह स्वतंत्र रहें ।
(ख) प्रस्तुत पंक्तियों के माध्यम से कवि कहना चाहता है कि हमें अपनी मेहनत से जो कुछ मिल जाए, उतने से ही संतोष कर लें । हमारे लेने के बाद-यदि कुछ बच जाए, तो उसे दूसरों के लिए छोड़ दें। आवश्यकता से अधिक लेने का लोभ न करें ।
Kisalya Class 6 Solutions
प्रश्न 3. निम्नलिखित स्थानों की पूर्ति कीजिए:
(क) उनके मन में लोभ नहीं है।
…………………….
जग का सारा माल हड़पकर
……………………
(ख) वे कहते हैं-मानव, सीखो
……………………
हम स्वच्छन्द और क्यों तुमने
……………………..
उत्तर :
(क) उनके मन में लोभ नहीं है,
पाप नहीं, परवाह नहीं ।
ज़ग का सारा माल हड़पकर
जीने की भी चाह नहीं ।
(ख) वे कहते हैं मानव, सीखो
तुम हमसे जीना जग में ।
हम स्वच्छन्द और क्यों तुमने
डाली है बेड़ी पग में ।
पाठ से आगे :
Bseb Class 6 Hindi Solutions
प्रश्न 1.आजकल पक्षियों की संख्या कम होती जा रही है । इसे रोकने के लिए आप क्या सुझाव देना चाहेंगे ?
उत्तर—आजकल पक्षियों की कम होती संख्या को रोकने के लिए हमें लोगों को समझाना होगा कि पक्षी हमारे लिए बड़े उपयोगी हैं । अतः हमें उनकी हत्या नहीं, रक्षा करनी चाहिए। उनके लिए वनों का विकास किया जाना चाहिए।
Bihar Board Class 6 Hindi Book Solution Chapter 3
प्रश्न 2. कविता में से उन पंक्तियों को छाँटिए, जिनमें :
(क) चिड़ियों को स्वच्छन्द रूप से खुले आकाश में उड़ने की बात की गई है।
(ख) मनुष्यों को दुश्मनी की भावना छोड़ने की बात कही गई है।
उत्तर :
(क) सीमाहीन गगन में उड़ते
निर्भय विचरण करते हैं ।
(ख) चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की रीति हमें सिखलाती है।
वह जग के बंदी मानव को मुक्ति मंत्र बतलाती है।
Kisalya Hindi Book Class 6 Solutions
प्रश्न 3. क्या चिड़िया के संदेशों के अनुसार मानव कार्य करते हैं? इस पर अपना विचार प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर – नहीं, चिड़िया के संदेशों के अनुसार मानव कार्य नहीं करते हैं । मानव आपस में प्रेम के साथ मिल-जुलकर नहीं रहते। उनके मन में लोभ है, पाप है। वे दूसरों की वस्तुओं को अनुचित रूप से ले लेते हैं। वे स्वयं मेहनत करके कुछ प्राप्त करना नहीं चाहते। वे केवल अपना ही स्वार्थ देखते, दूसरों की चिन्ता उन्हें नहीं होती । आज का मानव दूसरों की कमाई से अपना घर भरना चाहते हैं और दूसरों को अपने अधीन रखना चाहते हैं ।
व्याकरण :
प्रश्न 1. इन शब्दों से वाक्य बनाइए:
लोभ, गगन, जग, संदेश, पाप ।
उत्तर :
लोभ – हमें लोभ नहीं करना चाहिए ।
गगन - गगन में पक्षी उड़ते हैं ।
जग - जग में रहकर कुछ अच्छे काम करने चाहिए।
संदेश – पक्षी हमें एकता का संदेश देते हैं।
पाप - झूठ बोलना पाप है।
प्रश्न 2. ऊँची डाली, काली चिड़िया । इन वाक्यों में ऊँची डाली की तथा काली चिड़िया की विशेषता बताता है। नीचे लिखे संज्ञा शब्दों की विशेषता बताने वाले शब्द लिखें ।
…….मानव
……पीपल
…….आसमान
…….पग
…….जग
……..हंस
उत्तर :
चतुर मानव,
बड़ा पीपल,
नीला आसमान,
छोटा पग,
विस्तृत जग,
उजला हंस ।
प्रश्न 3. 'चिड़ियाघर' इस शब्द में चिड़िया और घर दो शब्द आए हैं। इस तरह के और शब्द बनाएँ ।
- रसोई……..
- सिनेमा……
- अजायब…….
- पार्सल……
- डाक……
- पूजा……
उत्तर –
- रसोईघर,
- सिनेमाघर,
- डाकघर,
- अजायबघर,
- पार्सलधर,
- पूजाघर
कुछ करने को :
प्रश्न 1. जंगलों में रहने वाले विभिन्न पक्षियों की सूची बनाइए एवं उनके चित्र बनाकर कक्षा में लगाइए ।
उत्तर- संकेत : छात्र स्वयं विभिन्न पक्षियों की सूची बनाएँ तथा उनके चित्र बनाकर कक्षा में लगाएँ ।
प्रश्न 2. यदि संसार में एक भी पक्षी नहीं रहे तो आपको कैसा
लगेगा ? इस पर अपने विचार कक्षा में सुनाएँ ।
उत्तर-संकेत : यदि संसार में एक भी पक्षी नहीं रहे, तो प्रकृति का सौन्दर्य नष्ट हो जाएगा। (छात्र स्वयं अपने विचार कक्षा में सुनाएँ ।)
प्रश्न 3. इस प्रकार की कोई कविता ढूँढ़ें और कक्षा में सुनाएँ ।
उत्तर- संकेत : हम पंछी उन्मुक्त गगन के : शिव मंगल सिंह 'सुमन'
हम पंछी उन्मुक्त गगन के
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे ।
कनक तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे।
हम बहता जल पीने वाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबोरी
कनक कटोरी के मैदा से ।
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
I. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का संकेताक्षर (क, ख, ग या घ) लिखिए :
1. निम्नलिखित में से आरसी प्रसाद सिंह की रचना कौन है ?
(क) बसंती हवा
(ख) चिड़िया
(ग) बादल
(घ) आत्माभिमान
2. किस पेड़ पर बैठी चिड़िया हमें संदेश सुनाती है ?
(क) बरगद
(ख) कदम्ब
(ग) आम
(घ) पीपल
3. चिड़िया हमें कैसी रीति सिखाती है ?
(क) परिश्रम करने की
(ख) मधुर गीत गाने की
(ग) प्रेम-प्रीति की
(घ) आसमान में उड़ने की
4. वन में पक्षी किस प्रकार रहते हैं ?
(क) लड़-झगड़कर
(ख) आपस में मिल-जुलकर
(ग) अकेले ही
(घ) चुपचाप
5. चिड़िया मानव से क्या सीखने के लिए कहती है ?
(क) जग में जीना
(ख) दूसरों की कमाई को हड़पना
(ग) निर्भय विचरण करना
(घ) परोपकार करना
उत्तर : 1. (ख), 2. (घ), 3. (ग), 4. (ख), 5. (क) ।
II. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की
…………………
वह जग के बंदी मानव को
………………….
(ख) सब मिल-जुलकर रहते हैं वे
………………….
आसमान ही उनका घर है,
…………………
(ग) सीमाहीन गगन में उड़ते
…………………..
नहीं कमाई से औरों की
उत्तर :
(क) चिड़िया बैठी प्रेम-प्रीति की.
रीति हमें सिखलाती है।
वह जग के बंदी मानव को
मुक्ति-मंत्र बतलाती है
(ख) सब मिल-जुलकर रहते हैं वे
सब मिल-जुलकर खाते हैं ।
आसमान ही उनका घर है,
जहाँ चाहते जाते है|
(ग) सीमाहीन गगन में उड़ते
निर्भय विचरण करते हैं ।
नहीं कमाई से औरों की
अपना घर वे भरते हैं।