Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 5 हार की जीत

Bihar Board Class 6 Hindi Kisalya Solutions Chapter 5 हार की जीत Text Book Questions and Answers and Summary

Bihar Board Class 6 Hindi Solutions Chapter 5 हार की जीत

हिंदी किसलय भाग -1
अध्याय 5 हार की जीत
- सुदर्शन
प्रश्न और अभ्यास : प्रश्नोत्तर
पाठ से :
हार की जीत Question Answer Class 5 
प्रश्न 1. बाबा भारती कौन थे ?
उत्तर – बाबा भारती मंदिर के पुजारी तथा मानवता के पोषक थे।

Bihar Board Class 6 Hindi Book Solutions 
प्रश्न 2. बाबा भारती अपने घोड़े से किस प्रकार स्नेह करते थे ?
उत्तर - बाबा भारती अपने घोड़े से उसी प्रकार स्नेह करते थे जिस प्रकार गुरु शिष्य से, किसान खेत से, माँ बेटे से तथा साहूकार अपने देनदार से स्नेह रखते हैं ।

Bihar Board Class 6 Hindi Book Solution Chapter 5
प्रश्न 3. बाबा भारती के घोड़े को देखने के लिए खड्गसिंह क्यों अधीर हो उठा ? घोड़ा देखने के बाद खड्गसिंह के दिमाग में क्या उथल-पुथल होने लगी ?
उत्तर - घोड़े की प्रसिद्धि सुनकर डाकू खड्गसिंह उसे देखने के लिए इसलिए अधीर हो उठा, क्योंकि जब घोड़ा चलता था तो ऐसे लगता था जैसे घनघटा को देखकर मोर नाच रहा हो । खड्गसिंह सुलतान की चाल देखकर मोहित हो गया। उसने सोचा कि ऐसा घोड़ा उसके पास होना चाहिए। एक साधु को ऐसे घोड़े से क्या मतलब । इसके बाद उस घोड़े को प्राप्त करने के लिए उसके दिमाग में उथल-पुथल होने लगी।

Bseb Class 6 Hindi Solution
प्रश्न 4. खड्गसिंह ने बाबा भारती के घोड़े को पाने के लिए किस प्रकार का रूप बदला ?
उत्तर – खड्गसिंह जानता था कि बाबा भारती स्वेच्छा से कभी भी सुलतान को नहीं लेने देंगे। इसलिए उसने गरीब अपाहिज बनकर घोड़े को प्राप्त करने की चाल चली ।

किसलय हिन्दी Book Class 6 Solutions 
प्रश्न 5. पाठ के किन वाक्यों से पता चलता है कि बाबा भारती को अपने घोड़े पर गर्व था ?
उत्तर – "बड़ा विचित्र जानवर है, देखोगे तो प्रसन्न हो जाओगे। उसकी चाल तुम्हारा मन मोह लेगी। जो एकबार देख लेता है, उनके हृदय पर उसकी छवि अंकित हो जाती है।"

प्रश्न 6. सही वाक्यों के सामने सही (✓) एवं गलत वाक्यों के सामने गलत (x) का निशान लगाइए ।
(क) बाबा भारती का घोड़ा कमजोर एवं दुर्बल था । X
(ख) घोड़ा का नाम सुलतान था । ✓
(ग) खड्गसिंह को बाबा भारती का घोड़ा पसंद था। ✓
(घ) बाबा भारती ने सुलतान से बिछड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। X
(ङ)खड्गसिंह ने चुपके से घोड़ा को अस्तबल में बाँध दिया ।✓
उत्तर : ख, ग तथा ङ सही हैं क एवं घ गलत है।

पाठ से आगे :
प्रश्न 1. "लोगों को यदि इस घटना का पता लग गया तो वे किसी अपाहिज पर विश्वास न करेंगे।" बाबा भारती के इस वक्तव्य का क्या अभिप्राय है ?
उत्तर – बाबा भारती का हृदय छल-कपट से रहित था। वे गरीबों के प्रति सहानुभूति रखते थे। उनके इस वक्तव्य का अभिप्राय है कि जब लोगों का विश्वास गरीबों तथा अपाहिजों से उठ जाएगा तो मानव की मानवता मर जाएगी। लोग क्रूर हो जाएँगे। इस क्रूरता अथवा अविश्वास से बचाने के
लिए बाबा भारती ने खड्गसिह से ऐसी प्रार्थना की ।

प्रश्न 2. खड्गसिंह ने चुपके से रात में सुलतान को वापस अस्तबल में बाँध दिया। ऐसा उसने क्यों किया?
उत्तर – खड्गसिंह घोड़े को पुनः अस्तबल में इसलिए बाँध दिया क्योंकि बाबा भारती ने उससे प्रार्थना की – 'यदि लोगों को इस घटना का पता लग गया तो वे किसी अपाहिज पर विश्वास न करेंगे।” बाबा का त्याग उनकी उदारता तथा गरीबों के प्रति उनका स्नेह ने खड्गसिंह को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि सज्जनता का गलत लाभ लेना अनुचित है। 

प्रश्न 3. बाबा भारती के किस व्यवहार से खड्गसिंह के सोच में परिवर्तन हुआ ?
उत्तर – बाबा भारती के निश्छलतापूर्ण व्यवहार से खड्गसिंह की सोच में परिवर्तन हुआ। उसे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि महान् व्यक्ति अपने लिए नहीं, दूसरों के कल्याण या हित के लिए चिन्तित रहते हैं।

प्रश्न 4. आपकी प्रिय वस्तु कोई छिनने का प्रयास करे तो आप क्या करेंगे ?
उत्तर - यदि कोई मेरी प्रिय वस्तु छिनने का प्रयास करेगा तो मैं उसका विरोध करूँगा। प्राण रहते उसे छिनने न दूँगा।

प्रश्न 5. अगर आपको बाबा भारती से घोड़ा लेना होता तो आप क्या करते ?
उत्तर - अगर मुझे बाबा भारती से घोड़ा लेना होता तो मैं उनसे अनुनयविनय करता और समझाता कि आप साधु हैं। साधु को घोड़े की क्या जरूरत ? इसलिए यह घोड़ा मुझे दे दीजिए।

प्रश्न 6. कहानी का कोई दूसरा शीर्षक क्या हो सकता है ?
उत्तर – कहानी का दूसरा शीर्षक 'बाबा भारती की उदारता' अथवा 'डाकू का हृदय परिवर्तन' हो सकता है।

व्याकरण :
(क) किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर बहुत प्रसन्न होता है ।
(ख) खड्गसिंह एक कुख्यात डाकू था ।
(ग) बाबा भारती के मुख पर प्रसन्नता थी ।
(घ) उन्होंने ठंढे जल से स्नान किया।
(ङ) सुलतान को देखने के लिए भीड़ लगी रहती थी।

उपर्युक्त वाक्यों में रेखांकित शब्द क्रमश: जातिवाचक, व्यक्तिवाचक, भाववाचक, द्रव्यवाचक समूहवाचक संज्ञा है। इस प्रकार संज्ञा के पाँच भेद हैं ।
निम्नलिखित वाक्यों में मोटे शब्दों को सामने के कोष्ठक में संज्ञा के भेद के रूप में लिखिए ।
(i) वह ईमानदारीपूर्वक काम करता है । .
(ii) सुलतान बड़ा सुन्दर और बलवान था ।
(iii) कार्तिक पूर्णिमा के दिन सोनपुर में मेला लगता है ।
(iv) दूध स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।
(v) बस घाटी से होकर गुजरती है।
उत्तर
(i) भाववाचक, 
(ii) व्यक्तिवाचक, 
(iii) समूहवाचक,
(iv) द्रव्यवाचक, 
(v) जातिवाचक ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों से वाक्य बनाइए :
उत्तर :
(क) पश्चात् – राम के घर आने के पश्चात् मोहन बाजार गया ।
(ख) महात्मा - आज मेरे गाँव के मंदिर पर महात्मा जी प्रवचन देंगे।
(ग) निश्चय - अपने निश्चय से मुझे कोई डिगा नहीं सकता ।
(घ) प्रशंसा -अच्छे बच्चों की प्रशंसा सब करते हैं ।
(ङ) अपाहिज – अपाहिज डाकू खड्गसिंह था ।
(च) स्वीकार -चोर ने चोरी की बात स्वीकार कर ली।

प्रश्न 3. पाठ में घोड़े की विशेषता से संबंधित जो शब्द हैं उन्हें
चुनकर लिखिए ।
उत्तर – सुन्दर, बाँका, बलवान, वायु- वेग से दौड़ने वाला आदि ।

प्रश्न 4. निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखिए :
उत्तर :
(क) लट्टू होना (मोहित होना) — मैं तो तुम्हारी बुद्धि पर लट्टू हूँ।
(ख) फूले न समाना (प्रसन्न होना) — बेटे की सफलता से माँ फूले न समा रही थी ।
(ग) हृदय पर साँप लोटना ( ईर्ष्या होना) — मोहन की चेन देखकर सोहन के हृदय पर साँप लोट गया ।
(घ) मुँह मोड़ लेना (ध्यान हटा लेना)—आजकल आपने मेरी ओर से मुँह ही मोड़ लिया है।

कुछ करने को :
प्रश्न 1. आपके आस-पास कोई ऐसा व्यक्ति है जो अपने व्यवहार से प्रभावित करता है । उसका पता कीजिए और उसकी दिनचर्या को लिखिए।
संकेत: छात्र स्वयं करें ।

वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
1. 'हार की जीत के कहानीकार हैं :
(क) प्रेमचंद
ख) अमृत राय 
(ग) सुदर्शन
(घ) रेणु

2. बाबा भारती के घोड़े का नाम था :
(क) सुलतान
(ख) मुलतान
(ग) वायुदूत
(घ) हंसराज

3. खड्गसिंह क्या था ?
(क) संत
(ख) व्यापारी
(ग) ठग
(घ) डाकू

4. अपाहिज कौन था ?
(क) बाबा भारती 
(ख) खड्गसिंह
(ग) सुलतान
(घ) कोई नहीं

5. बाबा भारती क्या थे ?
(क) किसान
(ख) डाकू
(ग) साधु
(घ) शिक्षक

6. दुर्गादत्त क्या थे ?
(क) वैद्य
(ख) दोस्त
(ग) बनिया 
(घ) शिक्षक

7. हारकर कौन जीता ?
(क) बाबा भारती 
(ख) खड्गसिंह
(ग) सुलतान
(घ) कोई नहीं

8. सुदर्शन किस पाठ के लेखक हैं ?
(क) असली चित्र
(ख) भीष्म की प्रतिज्ञा
(ग) हार की जीत
(घ) मंत्र

9. 'फूले न समाना' का अर्थ है :
(क) मोहित होना
(ख) अति दुखी होना
(ग) अतिप्रसन्न होना
(घ) स्थूल होना

10. बाबा भारती ने किससे प्रार्थना की ?
(क) खड्गसिंह से
(ख) सुलतान से
(ग) ग्रामीणों से
(घ) संतों से
उत्तर : 1. (ग), 2. (क), 3. (घ), 4. (ख), 5. (ग), 6. (क), 7. (क),8. (ग), 9. (ग), 10. (क) ।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads