Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 3 हड़बड़ में गड़बड़ Text Book Questions and Answers and Summary
Bihar Board Class 4 Paryavaran or Hum Solutions Chapter 3 हड़बड़ में गड़बड़
पर्यावरण और हम : भाग - 2
3. हड़बड़ में गड़बड़
पाठ की मुख्य बातें- इस पाठ में जंगली तथा घरेलू जानवरों-जंतुओं के विषय में बताया गया है। खासकर उनके कानों को पहचाना है। पाठ के आरम्भ में ही अनेक जानवरों के चित्र हैं, लेकिन इस जानवर के कान उस जानवर के सिर में लग गया है। इनकी पहचान करनी है।
अब बताइए: प्रश्न और उनके उत्तर
हड़बड़ में गड़बड़ Question Answer प्रश्न 1.
गोलू खरगोश द्वारा बनाया गया चित्र देखिए और लिखिए कि किस जानवर के सिर पर किसके कान हैं ?
उत्तर –
जानवर कान
हिरण भैंस
भैंस हिरण
कुत्ता चूहा
हाथी चूहा
जिराफ हाथी
चूहा कुत्ता
हम अपने आस-पास अनेक छोटे-बड़े जीव-जन्तु देखते हैं। इनमें कुछ के कान दिखाई देते हैं और कुछ के कान दिखाई नहीं देते ।
Bihar Board Class 4 Paryavaran Book Solutions प्रश्न 2.
(i) नीचे कुछ जीव-जन्तुओं के नाम दिए गए हैं। उनको सारणी में भरिए ।
हिरण, चीता, सुअर, मछली, भैंस, जिराफ, भेंढ़क, चिड़िया, चींटी, कौआ, साँप,छिपकली, हाथी, बिल्ली ।
उत्तर :
क्र०सं० | जिनके कान बाहर दिखाई देते हैं | जिनके कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं |
---|---|---|
1. | हिरण | मछली |
2. | चीता | मेढक |
3. | सुअर | चिड़िया |
4. | भैंस | छिपकली |
5. | जिराफ | चींटी, कौआ |
6. | हाथी,बिल्ली | सांप |
Bihar Board Class 4 पर्यावरण और हम Chapter 3 Solutions प्रश्न 2.
(ii) जिनके कान बाहर नहीं दिखते हैं, उनके कान होते हैं या नहीं ?
उत्तर- हाँ, जिनके कान बाहर नहीं, उनके कान होते अवश्य हैं, लेकिन बालों से ढंके होते हैं, जिस कारण वे दिखाई नहीं देते। साँप को तो कान होते ही नहीं ।
Bseb Class 4 पर्यावरण और हम प्रश्न 3.
(i) पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 12 के चित्रों को पहचानिए और इनके नाम लिखिए।
उत्तर- मुर्गी, गौरैया, तोता, बत्तख, कौआ, मेढ़क ।
पर्यावरण Class 4 Solutions प्रश्न 3
(ii) क्या आपको इनके कान दिखाई दे रहे हैं ?
उत्तर - नहीं।
प्रश्न 4. आइए, अपनी नजर घुमाइए और पता कीजिए कि और कौन-कौन से जीव हैं, जिनके कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं ?
उत्तर :
छिपकली
मक्खी
मच्छर
चींटी
तितली
फतिंगा
टिड्डा
सभी पंछी
प्रश्न 5. ऐसे जानवरों के नाम लिखिए, जिनके कान होते हैं.
→ पत्ते की तरह
- खरगोश
→ सिर के ऊपर
चूहा
→ सिर के दोनों तरफ
कुत्ता
खाल. की डिजाइन देखकर जानवरों से उनके मिलान कीजिए ।:
प्रश्न 6. नीचे कुछ जानवरों के नाम लिखें हैं, इन नामों से नीचे बनी तालिकाओं पूरा कीजिए:
"गाय, चूहा, कौआ, सुअर, लोमड़ी, मुर्गी, ऊँट, बत्तख, मेंढ़क, हाथी, भैंस, गोरैया, कबूतर, बिल्ली, मोर, छिपकली ।
उत्तर :
क्र० सं०
कान बाहर दिखाई देते हैं
खाल पर बाल हैं
कान बाहर दिखाई नहीं देते हैं
खाल पर बाल नहीं हैं/खाल पर पंख हैं
1.
गाय, भैंस
भैंस
कौआ
कौआ
2.
चूहा,बिल्ली
सुअर
मुर्गी
मुर्गी
3.
सुअर
लोमड़ी
बतख
मेढ़क
4.
लोमड़ी
ऊंट
हाथी
मेढ़क
5.
ऊंट
बिल्ली
छिपकली
मोर
6.
हाथी
गाय
बिल्ली
कबूतर
प्रश्न 6. (i) क्या जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई देते हैं उनकी खाल पर बाल होते हैं ?
उत्तर - जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई देते हैं उनकी खाल पर बाल होते हैं, लेकिन हाथी की खाल पर बाल नहीं होता ।
प्रश्न 6. (ii) क्या जिन जानवरों के कान बाहर नहीं दिखाई देते हैं उनकी खाल पर बाल होते है?
उत्तर- नहीं, जिन जानवरों के कान बाहर दिखाई नहीं देते उनकी खाल पर बाल नहीं होते, पंख होते हैं। छिपकली और मेढ़क की खाल पर कुछ नहीं होता ।
प्रश्न 6. (iii) क्या जो जानवर अंडे देते हैं उन सभी के कान बाहर दिखाई देते हैं ?
उत्तर- नहीं, जो जानवर अंडे देते हैं, उन सभी के कान बाहर दिखाई नहीं देते ।
प्रश्न 6. (iv) क्या जो जानवर बच्चे देते हैं, उन सभी के कान बाहर नहीं दिखाई देते हैं ?
उत्तर- नहीं, जो जानवर बच्चे देते हैं, उन सभी के कान बाहर दिखाई देते हैं ।
प्रश्न 7. अपने घर या आस-पास पाले जानेवाले किसी एक जानवर निम्नलिखित बातें पता कीजिए :
बारे में
(i). जीव का क्या नाम है ?
उत्तर- कुत्ता, जिसका नाम टाँमी है ।
(ii) वह क्या-क्या खाना पसंद करता है ?
उत्तर - रोटी, भात, माँस आदि सब कुछ खाता है, जो हम खाते हैं, वह सब चीज खाता है, लेकिन फल नहीं खाता ।
(iii) उसे दिन में कितनी बार खाना दिया जाता है ?
उत्तर- उसे दिन में केवल एक बार खाना दिया जाता है। यदि उसे रात में भी खाना दिया जाय तो वह सो जाएगा, जिससे पहरेदारी नहीं कर सकेगा ।
(iv) उसके सोने का समय क्या है ? वह कितने देर के लिए सोता है ?
उत्तर- वह दिन में ही सोता है, लेकिन थोड़ी आहट पर भी जाग जाता है ।
(v) उसका ध्यान कैसे रखा जाता है ?
उत्तर- उसको नित्य नहलाया जाता है। दोनों शाम उसे टहलाया जाता है ।
(vi) क्या उसे गुस्सा आता है ? कैसे पता चलता है कि वह गुस्से में हैं ?
उत्तर-उसे गुस्सा नहीं आता । यदि उसे गुस्सा आ जाय तो बिना काटे नहीं छोड़ेगा।
(vii) उसकी खाल पर बाल है या पंख ?
उत्तर- उसकी खाल पर बाल है ।
(viii) उसके कान दिखाई देते हैं या नहीं ?
उत्तर- उसकी खाल पर बाल है।
(ix) वह बच्चा है या बड़ा ?
उत्तर- जब वह आया था तब बच्चा था और तब केवल दूध पीता था । अब वह जवान हो चुका है । वह हड्डीदार माँस अधिक पसंद करता है ।
(x) वह बच्चे देता है या अंडे ?
उत्तर-वह तो कुत्ता है । न अंडे देता है और न बच्चे । हाँ, कुतिया होती तो बच्चे देती ।
(xi) क्या उसके बच्चे हैं ?
उत्तर- नहीं ।
(xii) आप इस जीव का चित्र बनाइए और उसमें रंग भरिए। उसका एक बढ़िया- सा नाम रखिए ।
उत्तर- टॉमी ।