Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 10 कौवा और साँप

 Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions Kopal Bhag 1 Chapter 10 कौवा और साँप
Text Book Questions and Answers and Summary

Bseb Bihar Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 10 कौवा और साँप

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 10 कौवा और साँप Text Book Question Answer

प्रश्नोत्तर
1. अपनी समझ से बताएँ-

कौवा और साँप Question Answer (क) 
काले साँप का घोंसले के निकट रहना कौवा- कौवी को क्यों नहीं भाया ?
उत्तर – काला साँप कौवा- कौवी के बच्चे को खा जाता था। इसलिए दुष्ट साँप के घोंसले के पास रहना कौवा - कौवी को नहीं भाया ।

Bihar Board Class 3 Hindi Book Solutions (ख) 
कौवी के काँव-काँव करने पर साँप पर कोई असर क्यों नहीं हुआ ?
उत्तर – साँप दुष्ट था इसलिए कौवी के काँव-काँव करने पर भी साँप पर कोई असर नहीं हुआ।

Bihar Board Class 3 Hindi Chapter 10 Question Answer (ग) 
अगर साँप बिल में घुस गया होता तो क्या सारे कौवे मिलकर साँप को मार पाते ?
उत्तर – नहीं, साँप जब बिल में घुस गया होता तो सारे कौवे मिलकर भी साँप को नहीं मार पाते ।

Bseb Class 3 Hindi Solution (घ) 
अगर लोमड़ी, कौवे-कौवी की मदद न करती तो क्या होता ? लिखिए ।
उत्तर – अगर लोमड़ी, कौवे-कौवी की मदद न करती तो साँप नहीं मारा जाता। दोनों के बच्चे को बार-बार साँप खाता रहता। अथवा कौवा- कौवी को अपना घर छोड़कर भागना पड़ता ।

2. पाठ से बताएँ-

Kopal Class 3 Solutions (क) 
कौवी ने कौवे से घर छोड़ने की बात क्यों कही ?
उत्तर – क्योंकि काला साँप के द्वारा बार-बार उसके बच्चे को खा जाया जाता था ।

Class 3 Hindi Solutions Bihar Board Chapter 10 कौवा और साँप ( ख ) 
लोमड़ी ने साँप को मारने की क्या तरकीब सोची ?
उत्तर – राजकुमारी के गहने बिल में डलवाकर साँप को मरवाने की तरकीब सोची।

(ग) राजकुमारी के नौकरों ने साँप को क्यों मार दिया ?
उत्तर – हार निकालते समय नौकर को साँप डँसना चाहा इसलिए नौकरों ने साँप को मार दिया।

(घ) पाठ में से वे पंक्तियाँ लिखें जहाँ कौवी माला झपटकर उड़ गई ।
उत्तर – कौवा और कौवी देख रहे थे। गहनों में मोतियों की एक माला भी थी। कौवी ने झपटकर चोंच में माला दबाई और उड़ गई। काँव-क़ाँव करता हुआ कौवा भी उसके पीछे-पीछे
उड़ चला ।

3. नीचे लिखे वाक्यों को पढ़ें और प्रत्येक वाक्य के लिए खाली स्थानों में लिखें कि कहानी में यह वाक्य किसने कहा और किससे कहा-
(क) "सो तो ठीक है, पर इस दुष्ट साँप से हमें बचाएगा कौन ?"
(ख) "हम इतने सालों से यहाँ रह रहे हैं? अपने पुराने घर को छोड़ते हुए मुझको बुरा तो बहुत लगेगा।"
(ग) “जब कोई देख न रहा हो तो कौवी उनमें से एक मोती का हार उठाकर उड़ जाए।"
    
वाक्य किसने कहा
किससे कहा
(क)
कौवी कही
कौवा से कही
(ख)
कौवी कही
कौवा से कही
(ग)
लोमड़ी ने कही
कौवा- कौवी से कही

4. पहले क्या हुआ ? फिर क्या हुआ ? उसी क्रम से नीचे लिखे वाक्यों के सामने 1,2,3,4…10 क्रम से लिखें ।
उत्तर-
3.साँप ने कौवा- कौवी के बच्चों को मारकर खा लिया ।
6.नदी में राजकुमारियाँ नहाने आयीं ।
1.कौवे और कौवी ने बरगद पर अपना घोंसला बनाया।
5.कौवा- कौवी लोमड़ी के पास गये और लोमड़ी ने उन्हें तरकीब बताई ।
2.एक बूढ़ा काला साँप भी उसी बरगद के नीचे बिल बनाकर रहने लगा।
9.नौकरों ने लाठियों से पीट-पीटकर साँप को मार डाला।
4.कौवी बहुत रोई और शाम को कौवे से उस पेड़ को छोड़कर कहीं और जाने की बात कही ।
7.कौवी मोतियों की माला झपटकर उड़ गई और नौकरों ने उसका पीछा किया।
10.कौवा और कौवी अपने पुराने घर में सुख से रहने लगे ।
8.कौवी ने माला साँप के बिल में गिरा दी।

5. बॉक्स में दिये कुछ नामों में से गहनों के नामों को घेर कर लिखें और बताएँ कि वे कहाँ पहने जाते हैं ?
अँगूठी, मकान, हार, घायल, तरबूज, काला, पायल, बाली, कंगन, काजल,झुमका, साड़ी, कुर्सी, माँगटिका, चम्मच, कमरबँध, नथिया, जंगल, बिछिया, पंछी ।
उत्तर – 
गहने का नाम — कहाँ पहना जाता है
अँगूठी - हाथ की अंगुली में
हार - गले में
पायल - पैर में
बाली - कान में
कंगन - हाथ में
झुमका - कान में
माँगटीका - माँथे पर
कमरबँध - कमर में
नथिया - नाक में
बिछिया - पैर की अंगुली में

6. निम्नलिखित शब्दों को वाक्य में प्रयोग करें—
उत्तर-
धीरे-धीरे– धीरे-धीरे मत बोलो ।
जोर-जोर–जोर-जोर से मत चिल्लाओ ।
साथ-साथ– साथ-साथ दोनों चलो।
जब जब – जब-जब बच्चे होंगे तब-तब वह दुष्ट बच्चे को खा जाएँगे।
पीछे-पीछे - पीछे-पीछे तुम भी उड़ना ।
काँव - काँव- काँव-काँव करता कौवा भागा ।
पीट-पीट- पीट-पीटकर नौकरों ने साँप को मार दिया।

7.कौन कहाँ रहता है ?
उत्तर-
साँप - बिल में रहता है।
कौआ - घोंसले में रहता है।
मछली - पानी में रहती है।
चूहा- बिल में रहता है
शेर- माँद में रहता है ।
बंदर- झाड़ी में रहता है।

8. नीचे लिखे वाक्यों को पाठ में खोजें और प्रत्येक वाक्य के सामने उनका नाम लिखें, जिनके लिए वाक्य में रेखांकित शब्द का प्रयोग हुआ है।
(क) हमलोग इस पेड़ को छोड़कर कहीं और चलते हैं।
(ख) उसने कौवी को बहुत समझाया।
(ग) हम इतने सालों से यहाँ रह रहे हैं ।
(घ) वह बहुत चतुर है।
(ङ ) वे बोले हमारी मदद करोगी मौसी ?
(च) तुम दोनों को अपना घर नहीं छोड़ना चाहिए ?
(छ) मैंने साँप को मारने की एक अच्छी तरकीब सोची है।
(ज) वे डंडों से बिल में से हार निकालने लगे ।
उत्तर—कौवा-कौवी ।
उत्तर–कौवा ।
उत्तर – कौवा- कौवी ।
उत्तर- लोमड़ी ।
उत्तर – कौवा- कौवी ।
उत्तर – कौवा-कौवी ।
उत्तर – लोमड़ी ।
उत्तर-नौकरों ।
ऊपर के रेखांकित शब्द किसी-न-किसी संज्ञा के बदले में आये हैं। ये सभी सर्वनाम के उदाहरण हैं।

9. नीचे लिखे वाक्यों को ध्यान से पढ़ें। रेखांकित शब्द, जिसके बारे में बता रहा है, उसे सामने दिए कोष्ठक में लिखें-
( क ) एक बड़ा बरगद का पेड़ था।
( ख ) उस पर रहने वाली कौवी ने कई अण्डे दिये ।
(ग) बरगद के नीचे बिल में एक काला साँप रहता था ।
(घ) साँप बूढा हो चला था।
(ङ) जंगल में एक चतुर लोमड़ी रहती थी ।
(च) उसने एक अच्छी तरकीब सोची।
उत्तर- बरगद
उत्तर-अण्डे
उत्तर – अण्डे
उत्तर – साँप
उत्तर- लोमड़ी
उत्तर – तरकीब

जो शब्द किसी संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताएँ उसे विशेषण कहते हैं। बड़ा,काला, कई, बूढ़ा, चतुर, अच्छी ये सब विशेषण के उदाहरण हैं।

Top Post Ad

Below Post Ad

ads