In
this article, we will share MP Board Class 3 Hindi Solutions Chapter 1 प्रार्थना Pdf, These solutions are solved subject experts from
the latest edition books.
MP Board Class 3rd Hindi Bhasha Bharti Solutions Chapter 1 प्रार्थना
अभ्यास
बोध प्रश्न
prathana Class 3 Questions and Answers Q.1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए
क. प्रार्थना में किससे शक्ति माँगी गई है ?
उत्तर- प्रार्थना में ईश्वर से शक्ति मांगी गई है।
ख. हम अपने जीवन को किस प्रकार सफल बना सकते हैं ?
उत्तर- हम अपने जीवन को सेवा और उपकार से सफल बना सकते हैं।
ग. हमें किस प्रकार के व्यक्तियों की सेवा करनी चाहिए ?
उत्तर- हमें दीन दुखी निबलों बिकलो की सेवा करनी चाहिए।
घ. हमें किन-किन बातों से दूर रहना चाहिए ?
उत्तर- छल दंभ द्वेष पाखंड झूठ अन्याय से हमें दूर रहना चाहिए।
ङ. इस प्रार्थना में किन-किन बातों को करने पर बल दिया गया है ?
उत्तर- कर्तव्य मार्ग पर चलना सेवा उपकार करने देश के लिए बलिदान।
Prathana Question Answer Q.2.
पाठ के अनुसार 'क' और 'ख' स्तम्भ में दिए गए शब्दों की सही जोड़ी बनाकर लिखिए -
'क' — ‘ख’
कर्त्तव्य – सफल – कर्तव्य मार्ग
पर – विकलों
जीवन – भटके
निबलों – सुधा
भूले – मार्ग
प्रेम – सेवा
उत्तर–
सेवा
सफल
विकलों
भटके
सुधा
3. निम्नलिखित भाव ' प्रार्थना' की जिन पंक्तियों में आए हैं उन्हें लिखिए
क. हमने जिस देश में जन्म लिया है, उस पर न्यौछावर हो
उत्तर– जिस देश जाति में जन्म लिया बलिदान उसी पर हो जाए।
ख. हम दीन-दुखियों के सेवक बनकर उनके दुख दूर करें ।
उत्तर– हम दीन दुखी निबलों विकलों के सेवक बन संताप हरें
ग. हमारा जीवन शुद्ध और सरल बने।
उत्तर– जीवन हो शुद्ध सरल अपना
घ. हे प्रभु हम अपनी आन, मान और मर्यादा का ध्यान रखे और उस पर गर्व कर सकें ।
उत्तर– नीजआन मान मर्यादा का प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे
भाषा अध्ययन
1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए ।
शक्ति, कर्त्तव्य, द्वेष, शुद्ध, मर्यादा, शुचि ।
यह भी जानिए
इन शब्दों का उच्चारण कीजिए और अन्तर समझिए
अशुद्ध शब्द – शुद्ध शब्द
करम – कर्म
परगट – प्रगट
कारन – कारण
हिरदय – हृदय
पढना – पढ़ना
दरशन – दर्शन
परभू – प्रभु
गुन – गुण
किरपा – कृपा
कुढना – कुढ़ना
2. निम्नलिखित शब्दों की वर्तनी शुद्ध कीजिए
प्रारथना – प्रार्थना
करतवय
जिवन
दूखी
परेम
सूधा
धयान
बलीदान
उत्तर –
करतवय - कर्तव्य
जिवन - जीवन
दूखी - दुखी
परेम - प्रेम
सूधा - सुधा
धयान - ध्यान
बलीदान - बलिदान
योग्यता विस्तार
प्रतिदिन अपने विद्यालय में प्रार्थना का सस्वर सामूहिक गायन करें ।
इसी प्रकार की अन्य प्रार्थना याद कीजिए और कक्षा में सुनाइए।