Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 3 Sampurn Kranti ( पाठ -3 सपूर्ण क्रान्ति) 100 Marks Objective Question
Hello दोस्तों कैसे हैं आप लोग , दोस्तों आपको इस पोस्ट में आपके लिए Bihar Board Class 12 Hindi Chapter 3 Sampurn Kranti Objective Question ले कर आए हैं। इस लेख में आपको Bihar Board के 12th के परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद करेगा और आप इससे अच्छे अंकों से पास कर पायेंगे।
Sampurn Kranti objective question
, सपूर्ण क्रान्ति Objective pdf, Sampurn Kranti class 12, bihar board
objective question, bihar board objective question 2023, bihar board
hindi objective question class 12, bihar board 12th hindi objective
question, Sampurn Kranti objective prasn uttar
1. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 ई०
(B) 12 अक्टूबर, 1903 ई०
(C) 13 अक्टूबर, 1904 ई०
(D) 14 अक्टूबर, 1905 ई०
Answer → A
2. जयप्रकाश नारायण का निधन कब हुआ था?
(A) 07 अक्टूबर, 1978 ई०
(B) 08 अक्टूबर, 1979 ई०
(C) 09 अक्टूबर, 1980 ई०
(D) 10 अक्टूबर, 1981 ई०
Answer → B
3. जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान कहाँ है ?
(A) इलाहाबाद, उत्तर प्रदेश
(B) इटारसी, मध्य प्रदेश
(C) सिताब दियारा (उत्तर प्रदेश के बलिया और बिहार के सारण जिले में फैला)
(D) लमही, वाराणसी
Answer → C
4. जयप्रकाश नारायण के बचपन का नाम क्या था?
(A) अनत
(B) अभिमन्यु
(C) राहुल
(D) बाउल
Answer → D
5. जयप्रकाश नारायण को लोग क्या कहने लगे?
(A) लोकनायक
(B) जननायक
(C) नरनायक
(D) देशनायक
Answer ⇒ A
6. बिहार के छात्र आन्दोलन का जेपी ने कब नेतृत्व किया?
(A) 1964
(B) 1974
(C) 1984
(D) 1994
Answer → B
7. 'रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पालिटी' पुस्तक किसने लिखी?
(A) महात्मा गाँधी
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) लोकमान्य तिलक
Answer ⇒ C
8. जयप्रकाश नारायण को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(A) राजेन्द्र प्रसाद शिखर सम्मान
(B) साहित्य अकादमी पुरस्कार
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) मैग्सेसे सम्मान एवं भारत रत्न
Answer ⇒ D
9. 'संपूर्ण क्रांति' वाला पाठ भाषण के रूप में गाँधी मैदान में जेपी ने कब दिया था?
(A) 5 जून, 1974
(B) 06 जून, 1975
(C) 07 जून, 1976
(D) 08 जून, 1977
Answer → A
10. किस पाठ में आया है- "अगर कोई डिमोक्रेसी का दुश्मन है, तो वे लोग 'दुश्मन हैं, जो जनता के शांतिमय कार्यक्रमों में बाधा डालते हैं, उनकी गिरफ्तारियाँ करते हैं, उन पर लाठी चलाते हैं, गोलियाँ चलाते हैं।"
(A) शिक्षा
(B) हँसते हुए मेरा अकेलापन
(C) संपूर्ण क्रान्ति
(D) प्रगीत और समाज
Answer → C
11. किसे 'लोकनायक' के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को
Answer → (B) जयप्रकाश नारायण को
12. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितम्बर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को
Answer → (A) 11 अक्टूबर, 1902 को
13. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था
(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभव
Answer → (C) प्रभावती देवी
14. सिन्हा जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली?
(A) स्वामी रामतीर्थं
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद
Answer → (B) स्वामी सत्यदेव
15. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?
(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंदजी
(D) शारदानंद गुप्त
Answer → (C) सदानंदजी
16. 'ब्रेन ऑफ बांबे' कहा जाता था ?
(A) जयशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हृदयनारायण दीक्षित को
Answer → (B) शीला दीक्षित को
17. जयप्रकाश नारायण ने आई. एस. सी. की परीक्षा
(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिन्दू विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ
Answer → (C) हिन्दू विश्वविद्यालय
18. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में
Answer → (A) 1925 में
19. जयप्रकाश जी मार्क्सवादी कब बने ?
(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1941 में
(D) 1924 में
Answer → (D) 1924 मे
20. फणीश्वरनाथ 'रेणु' की पुस्तक है
(A) सत्यकाम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूँ
(D) मैला आँचल
Answer → (C) उस जनपद का कवि हूँ
21.1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) कृष्णवल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद
Answer → (A) कृष्णवल्लभ सहाय
22. जयप्रकाश नारायण का बचपन का क्या नाम था ?
(A) बिटू
(B) किटू
(C) बाउल
(D) मोनू
Answer → (D) मोनू
23. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र-आंदोलन का नेतृत्व किया था ?
(A) 1973 में
(B) 1976 में
(C) 1974 में
(D) 1977 में
Answer → (D) 1977 में