सुन्दर का स्त्रीलिंग क्या होता है । Sundar Ka Streeling । Sundar Ka ling badlo
Hello दोस्तों कैसे हैं आप सभी लोग हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोग अच्छे होंगे और आपकी पढ़ाई भी अच्छे से चल रही होगी आपने हिंदी का शब्द " सुन्दर " को कहीं ना कहीं जरूर देखा अथवा सुना होगा लेकिन क्या आप लोगों को पता है कि सुन्दर का स्त्रीलिंग क्या होता है यदि नहीं पता है तो आप लोग इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको सुन्दर का स्त्रीलिंग (Sundar Ka Striling) से जुड़ी सभी जानकारियाँ मिल जायेंगी ।
सुन्दर शब्द का स्त्रीलिंग बताइए
हिंदी विषय की परीक्षा कक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं में अक्सर स्त्रीलिंग और पुल्लिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे सुन्दर का स्त्रीलिंग क्या होता है यहां पर हमने व्याख्या सहित समझाया है कि पुलिंग शब्द से स्त्रीलिंग शब्द का निर्माण किस नियम के अनुसार हुआ है ।
प्रश्न – सुन्दर का स्त्रीलिंग क्या होता है
उत्तर – सुन्दर शब्द का स्त्रीलिंग सुंदरी होता है।
स्पष्ट है कि सुंदरी का पुल्लिंग शब्द सुन्दर होगा।
Sundar Ka striling kya hota hai?
Sundar Ka striling hai Sundari
Streeling of Sundar In Hindi
Sundari ( सुंदरी )
अन्तिम शब्द
दोस्तों अब मैं उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को सुन्दर शब्द का स्त्रीलिंग (Sundar Ka Striling) क्या होता है, से जुड़ी वे सभी जानकारियाँ मिल गयी होंगी, जिन्हें आप ढूंढ रहे थें। साथ ही यह लेख आप लोगों को कैसा लगा हमें कमेंट्स बॉक्स में कमेंट्स करके जरूर बतायें। हमारी वेबसाइट viralstudys.com को विजिट करने के लिए आपका धन्यवाद !