Type Here to Get Search Results !

Bihar Board Class 5 Maths Book Solutions Chapter 2 जोड़-घटाव अभ्यास -1

 Bihar Board Class 5 Maths Solutions Chapter 2 जोड़-घटाव अभ्यास -1

गणित

अध्याय 1

जोड़-घटाव

अभ्यास -1 

 

Bihar Board Class 5 Maths जोड़-घटाव प्रश्न 1.

जोड़ कीजिए:

(i) 438 +925=

(ii) 1015 +753 =

(iii) 43268 +50729 =

हल:

(i) 438 +925= 1363

(ii) 1015 +753 = 1768

(iii) 43268 +50729 = 93997


जोड़-घटाव Class 5 Maths Solutions प्रश्न 2. 

खाली बॉक्स में उचित अंक लिखिए :

(i) 3328+5□9□ = 91□9

(ii) 9□72+435□= □□80


Bihar Board Class 5 Maths Book Solutions प्रश्न 3.

2001 की जनगणना के अनुसार हमारे गाँव में कुल पुरुष 12,340 एवं कुल महिला 12,230 थे । 2011 की जनगणना के पुरुष 15,430 और महिला 15,220 हो गयी । बताइए कि पुरुषों और अनुसार महिलाओं की संख्याओं में कितनी वृद्धि हुई ?

हल:


अतः पुरुषों की संख्या में वृद्धि हुई = 3090

तथा महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई = 2990, Ans.


जोड़-घटाव अभ्यास 1 Solutions प्रश्न 4. 

भागलपुर के कपड़ा निर्माता ने अपने करघा पर माह जनवरी में 25,620 मीटर कपड़ा बनाया, फरवरी में 26,320 मीटर तथा मार्च में 46,270 मीटर कपड़ा बनाया । बताइए कि इन तीन महीनों में उसने कुल कितने मीटर कपड़ा बनाया।

हल : कपड़ा निर्माता द्वारा तीन महीनों में बनया गया कुल कपड़ा :

जनवरी माह में = 25,620 मीटर

फरवरी माह में = 26,320 मीटर

मार्च माह में = 46,270 मीटर

25,620+26,320+46,270= 98,210

कुल कपड़ा जोड़ने पर=: 98,210 मीटर, उत्तर ।


Bihar Board Class 5 Maths Book Solution प्रश्न 5.

मोहन के खेत में 46,380 सूरजमुखी के फूल हैं । रिजवाना ने बताया कि उसके खेत में 56,332 सूरजमुखी के फूल हैं । बताइए कि इन दोनों के खेतों में कुल कितने सूरजमुखी के फूल हैं ।

हल : मोहन के खेत में सूरजमुखी के फूल =46,380

रिजवाना के खेत में सूरजमुखी के फूल = 56,332

दोनों को जोड़ने पर = 46,380+56,332= 1,02,712

दोनों के खेतों में कुल सूरजमुखी के फूल = 1,02,712, Ans.


Bseb Class 5 Math Solution प्रश्न 6.

कैलाशजी के आढ़त में 49,399 किलोग्राम गेहूँ आये हैं। राकेशजी ने उन्हें 57,999 किलोग्राम गेहूँ और दिये । बताइए कि उनके पास कुल कितने किलोग्राम गेहूँ हो गये ?

हल : कैलाशजी के आढ़त में गेहूँ आये = 49,399 किलोग्राम

राकेश उन्हें और गेहूँ दिए = 57,999 किलोग्राम

दोनों को जोड़ने पर = 49,399+57,999= 107,398 

कैलाशजी के पास कुल गेहूँ = 107,398 किलोग्राम, Ans.


Bihar Board Class 5 Math Solution in Hindi प्रश्न 7.

7 अंकों की सबसे बड़ी और सबसे छोटी संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए ।

हल : 7 अंकों की सबसे बड़ी संख्या = 9999999

7 अंकों की सबसे छोटी संख्या =1000000

दोनों को जोड़ने पर= 9999999+ 1000000= 1,09,99,999

कुल योग = 1,09,99,999, Ans.


प्रश्न 8. नीचे दिए गए बॉक्स में ऐसी चार अंकीय संख्याएँ भरिए कि उनका योग 9999 प्राप्त हो ।

(i) 2235 + 3,418 + 4,346 = 9999

(ii) 3455 + _ + _ = 9999

(iii) _ + _ + _ = 9999

(iv)_ + _ + _ = 9999


हल : (ii) 3,455 + 3,297 + 3,247 = 9999

(iii) 3,313 + 3,323 +3,363 = 9999

(iv) 3,317 +3,311 + 3,371 = 9999

Top Post Ad

Below Post Ad

ads